वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
देवरिया 25 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गयी “जन विश्वास यात्रा” आज पूरे ज़ोर शोर से देवरिया के 6 विधानसभा क्षेत्रों में पहुँची। यात्रा का जगह जगह पार्टी के विधायकों, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व आम जनता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
जन विश्वास यात्रा के दौरान एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में जो काम आज हो रहे है, वो काम पहले कभी नहीं हुए, पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी इस प्रदेश की गरीब जनता की सुध नहीं ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांव, गरीब, महिला, नौजवान, किसान सभी के लिये भाजपा की सरकार काम कर रही है।
जन विश्वास यात्रा को सांसद जगदम्बिका पाल, सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्य सभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने भी सम्बोधित कर कहा कि जन विश्वास यात्रा के स्वागत और सभा मे लोगो के मिल रहे आशीर्वाद से यह तय हो चुका है कि 2022 में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, जिलाप्रभारी सुनील गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगो का आभार जताया। रुद्रपुर के बोहबार में राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने भी आम जन मानस के साथ यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किया। इसके साथ युवा नेता नीरज वर्मा (सदर, देवरिया) ने अपने स्वर्णकार समाज के साथियों सहित पूरे शहर में मोटर साइकिल रैली निकालकर “जन विश्वास यात्रा” का ज़ोरदार स्वागत किया।
