वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। क्रिसमस डे के अवसर पर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। 25 दिसंबर 2025 को कुल 7 हजार से अधिक दर्शकों ने प्राणि उद्यान का भ्रमण किया और उत्साह के साथ क्रिसमस मनाया। इस अवसर को लेकर प्राणि उद्यान प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, जिससे दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्राणि उद्यान के दोनों प्रवेश द्वारों पर पुरुष एवं महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी। साथ ही प्रत्येक वन्यजीव बाड़े पर सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। पीने के पानी और शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा, उप निदेशक डॉ. उत्कर्ष शुक्ला एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी दिनेश बड़ोला ने स्वयं भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बच्चों और परिवारों में विशेष उत्साह देखने को मिला। दर्शकों ने बाल रेल की सैर की और विभिन्न वन्य जीवों को देखकर खुशी जताई। बच्चों ने बताया कि उन्होंने प्राणि उद्यान में खूब मनोरंजन किया, खासकर बाल रेल और चिल्ड्रन पार्क में लगाए गए नए झूलों का। बोटिंग पांड में पैडल बोटिंग का भी लोगों ने आनंद लिया। मुख्य प्रवेश द्वार और डालीबाग गेट के पास स्थित पार्किंग पूरी तरह भरी रही, जिससे दर्शकों की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है।
फूड कोर्ट में विभिन्न व्यंजनों का लोगों ने स्वाद लिया और शेर, जेब्रा, जिराफ व हिरन के मॉडल के साथ फोटो खिंचवाए। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए निःशुल्क व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। कुछ बच्चे अपने अभिभावकों से बिछड़ गए थे, जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने शीघ्र ही उनके माता-पिता से मिलवा दिया। दर्शकों ने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए प्राणि उद्यान प्रशासन की सराहना की।