वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। पुणे स्थित प्रतिष्ठित फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफटीआईआई) के तत्वाधान में राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पाँच दिवसीय “बेसिक कोर्स इन फ़िल्म एप्रिसिएशन” का शुभारंभ हुआ। यह कोर्स 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक गोमती नगर के विजयंत खंड स्थित महिंद्रा एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड परिसर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय की सक्रिय भूमिका है, जिसमें सैनिकों के परिजनों की बड़ी संख्या प्रतिभाग कर रही है।

उद्घाटन अवसर पर एफटीआईआई के कुलपति धीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ में फ़िल्म और टेलीविज़न शिक्षा की उपस्थिति को मजबूत करना संस्थान की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है और यह कोर्स उस दिशा में पहला ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में एफटीआईआई की उपस्थिति को और सशक्त बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। श्री सिंह ने यह भी कहा कि हर राज्य में एफटीआईआई जैसे संस्थान और सुविधाएं विकसित होनी चाहिए, जिससे क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा मिले और युवाओं को सीखने व काम करने के अधिक अवसर मिलें।
इस अवसर पर निदेशक उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ब्रिगेडियर अतुल कुमार, श्रीमती रीना कुमार तथा सेना की ओर से ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। एफटीआईआई का फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स सिनेमा को देखने, समझने और विश्लेषण करने की दृष्टि विकसित करने के लिए जाना जाता है। लखनऊ के सिनेमा प्रेमियों के लिए यह कोर्स स्वर्गीय सतीश बहादुर द्वारा आयोजित क्लासिक सत्रों की स्मृति को भी ताज़ा करता है। अगले पाँच दिनों तक कोर्स का संचालन एफटीआईआई के फ़िल्म स्टडीज़ विभाग के प्रमुख प्रो. इंद्रनील भट्टाचार्य तथा निर्देशन व शॉर्ट कोर्सेज़ विभाग के विशेषज्ञ प्रो. मिलिंद दामले की टीम द्वारा किया जाएगा। एफटीआईआई देश का अग्रणी फ़िल्म शिक्षण संस्थान है, जिसके पूर्व विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। जिसके पूर्व विद्यार्थियों में शत्रुघ्न सिन्हा, जया भादुड़ी, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेन्ज़ोंग्पा, राजकुमार राव, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन, गिरीश कसरवल्ली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी जैसे नाम शामिल हैं। एफटीआईआई के छात्र रसूल पोकुट्टी को साउंड मिक्सिंग के लिए ‘ऑस्कर पुरस्कार’ भी मिल चुका है।