Breaking News

UPITS-2025 का भव्य समापन, उत्तर प्रदेश बना निवेश और नवाचार का केंद्र

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
ग्रेटर नोएडा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ। पांच दिवसीय इस आयोजन ने न केवल राज्य की औद्योगिक और सांस्कृतिक ताकत को सामने रखा बल्कि व्यापार, निवेश और वैश्विक सहयोग के लिए नए अवसर भी खोले। समापन समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में श्री गोयल ने यूपीआईटीएस को एक गतिशील और समावेशी मंच बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल उद्योग और संस्कृति को प्रदर्शित करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने नवाचार, उद्यमिता और परंपरा के संगम से नए बदलाव की प्रेरणा दी है। ट्रेड शो के दौरान इन्वेस्ट यूपी पवेलियन निवेश संवाद का केंद्र बना रहा। यहां निवेशकों, उद्यमियों और स्टार्टअप्स को नीति विशेषज्ञों और उद्योग प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत का अवसर मिला। आगंतुकों को राज्य की निवेश अनुकूल नीतियों, प्रोत्साहनों और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस से जुड़ी जानकारी दी गई। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने सक्रिय सहयोग भावना और पारदर्शी शासन की प्रतिबद्धता को प्रस्तुत किया।
अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस 2025 एक रणनीतिक पहल है, जो नई साझेदारियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने विशेष रूप से जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना का उल्लेख किया, जिसने स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ा है और निर्यात की नई संभावनाओं को खोला है। समापन के साथ ही यूपीआईटीएस 2025 ने यह संदेश दिया कि उत्तर प्रदेश व्यापार, निवेश और नवाचार के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ केंद्र बन चुका है और आने वाले वर्षों में यह राज्य वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराने के लिए तैयार है।

Check Also

सशक्त, स्वाभिमानी और स्वावलंबी भारत के निर्माण में सतत प्रयत्नशील हैं पीएम मोदी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

– डॉ. मुखर्जी, पं. उपाध्याय व अटल जी ने जिस भारत के निर्माण की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES