वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। लगातार सवालों के घेरे में रहने वाली चिनहट पुलिस एक बार फिर से कटघरे में नजर आ रही है। चिनहट थाना खुद नहीं कर पा रहा है थाने की सुरक्षा। देखते देखते थाने से ही चोरी में बरामद मोटरसाइकिल गायब हो गई। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मामले की जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
राजधानी की पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई। आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराने वाली पुलिस का सामान थाना परिसर में ही सुरक्षित नहीं है। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरान कर देने वाला मामला आया है जिससे चिनहट पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है। बीते दिनों चिनहट थाना परिसर से प्रभारी निरीक्षक के आवास के सामने से गैर जनपद में तैनात एक इंस्पेक्टर की बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा लिखा और चोर को बाइक के साथ दोनों को बरामद कर लिया था। लेकिन बाद में जब पीड़ित बाइक का रिलीजिंग ऑर्डर लेकर थाना पहुंचा तो पता चला बाइक थाना परिसर से चोरी हो गयी है। मामले में बड़ा बवाल मचा था लेकिन खुलासे के बाद मामला शांत हो गया। सूत्रों के मुताबिक उससे भी हैरान कर देने वाला मामला तब आया जब दोबारा बाइक का रिलीजिंग ऑर्डर लेकर पीड़ित पहुंचा तो फिर से थाने से गाड़ी गायब मिली। दोबारा बाइक चोरी होने से चिनहट समेत राजधानी के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
फिलहाल पत्रकार वार्ता के दौरान चिनहट थाने से चोरी के गंभीर मामले में पत्रकारों द्वारा सवाल उठाने पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मामले की जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …