Breaking News

बेगूसराय में प्रेम विवाद: मां ने 3 साल के बेटे को जहर देकर मार डाला, खुद भी जहर खाया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
बेगूसराय। बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत और मातृत्व दोनों को झकझोर कर रख दिया है। प्रेमी से बातचीत को लेकर हुए विवाद में एक मां ने अपने ही तीन साल के मासूम बेटे को जहर पिलाकर उसकी जान ले ली। इसके बाद महिला ने खुद भी जहर खा लिया। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना सूजा शांति नगर की है। मृत बच्चे की पहचान तीन वर्षीय देवराज के रूप में हुई है। आरोपी महिला 21 वर्षीय आशा देवी है, जो गोरेलाल साह की पत्नी है। परिजनों के अनुसार, जून 2021 में शादी के कुछ समय बाद आशा देवी की सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हो गई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। परिवार को इसकी जानकारी होने पर उसे समझाया गया और मोबाइल भी छीन लिया गया, लेकिन इसके बावजूद वह छोटे मोबाइल के जरिए बातचीत करती रही। मंगलवार की शाम नए साल के अवसर पर आशा देवी ने अपने पति से रुपये और बड़ा मोबाइल मांगा, जिस पर पति ने इनकार करते हुए युवक से बातचीत बंद करने को कहा। इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ और गुस्से में आकर आशा देवी ने घर में रखी चूहा मारने की दवा पहले अपने बेटे को पिला दी और फिर खुद भी खा ली।
घटना की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग और मोबाइल विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

पत्रकार सम्मान समारोह की मेजबानी करेगा श्रमजीवी पत्रकार संघ की गोहाना जिला इकाई : डॉ. इन्दु बंसल

– सम्मान समारोह में जुटेंगी दिग्गज राजनीतिक हस्तियां : डॉ. इन्दु बंसल  वेब वार्ता (न्यूज़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES