Breaking News

आज मैं थोड़ा जल्दी में हूं, इट्स लाइक कमिंग बैक होम..थैंक यू— एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला

– आपका स्वागत दिल को छू लेने वाला था : शुभांशु शुक्ला
– एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अपने पुराने स्कूल पहुंचे
– शुभांशु अपने स्कूल में एक लैब का इनॉग्रेशन किया
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला मंगलवार सुबह अपने पुराने स्कूल, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल अलीगंज प्रथम कैंपस पहुंचे। स्कूल पहुंचते ही उन्होंने कहा, “बहुत अच्छी फीलिंग है। यही वह क्लासरूम है, जहां मैं पढ़ता था। यहां वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। इट्स लाइक कमिंग बैक होम… थैंक यू।”
शुभांशु ने स्कूल में नव-निर्मित ‘शुक्स कार्टयार्ड’ का उद्घाटन किया। इस अत्याधुनिक सुविधा से युक्त परिसर में मेकरस्पेस, रोबोटिक्स लैब, स्टूडियो और एम्फीथिएटर शामिल हैं। इसके बाद वे नक्षत्रशाला भी पहुंचे, जहां उनकी एंट्री के बाद गेट बंद कर दिए गए और मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
स्कूल के माहौल में ढलते हुए शुभांशु अपने पुराने क्लासरूम में भी गए। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “हम जिन टीचर्स से कभी डरते थे, आज उन्हें बच्चों के साथ डांस करते देखना बहुत मजेदार अनुभव है। समय बदल चुका है।” उन्होंने बच्चों के प्रोजेक्ट्स को सराहा और कहा कि वे चाहते हैं कि यहां से निकले मॉडल्स भविष्य में स्टार्टअप्स का रूप लें और समाज तथा मानवता को लाभ पहुंचाएं।
बच्चों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्होंने कहा, “जिन बच्चों ने परफॉर्मेंस दी, वे सभी बहुत बेहतरीन रहे। आपका स्वागत दिल को छू लेने वाला था। अगली बार जब मैं यहां आऊं, तो मैं वह कहानी सुनना चाहूंगा कि इस क्लास से निकलकर समाज को नई दिशा देने वाला आइडिया अब साकार रूप ले चुका है।”
शुभांशु ने यह भी कहा कि वह जल्द ही फिर स्कूल आएंगे और बच्चों के साथ अपनी कहानी साझा करेंगे। “आज मैं थोड़ा जल्दी में हूं, लेकिन अगली बार विस्तार से बात करूंगा,” उन्होंने कहा।
गौरतलब है कि सोमवार को लखनऊ पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर सीएम आवास और लोक भवन तक शुभांशु का जोरदार स्वागत किया गया था। हजारों की भीड़ ने उनका अभिनंदन किया।

Check Also

लखनऊ में आशा वर्कर बोलीं- ₹3500 में घर नहीं चलता, सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES