Breaking News

फुर्र का मुहूर्त हुआ धूमधाम से, ओमकार दास मणिकपुरी ने जीता दिल

– लखनऊ और रायबरेली में होगी शूटिंग
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ/मुंबई। चित्रगुप्त आर्ट्स के बैनर तले बन रही नई हिंदी फिल्म ‘फुर्र’ का मुहूर्त समारोह सोमवार को बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों, तकनीकी टीम और मीडिया ने फिल्म की कहानी और निर्माण से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की। लीड एक्टर ओमकार दास मणिकपुरी, जिन्हें लोग ‘नाथ’ के नाम से भी जानते हैं, ने स्टेज पर आते ही अपनी सादगी और मुस्कान से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी रॉ, रियल और रोजमर्रा की जिंदगी के संघर्षों से निकली है। यह हर आम आदमी की भावनाओं को गहराई से छूती है। उन्होंने बताया कि किरदार को प्रामाणिक बनाने के लिए उन्होंने खास तौर पर उत्तर प्रदेश की लोकल बोली सीखी, ताकि भूमिका असली लगे।
सोशल मीडिया पर #FurrrMuhurat ट्रेंड करते ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया। ओमकार ने कहा कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक एहसास है जो समाज की सच्चाई को उजागर करती है और दर्शकों को परिवार और रिश्तों की अहमियत पर सोचने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म के निर्माता माधुप कुमार ने चित्रगुप्त आर्ट्स के बैनर तले इसे लॉन्च करते हुए कहा कि ‘फुर्र’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारे सपनों और दुविधाओं का आईना है। उन्होंने बताया कि हर सीन को सोच-समझकर फिल्माया जा रहा है ताकि यह दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ सके और साथ ही एक सामाजिक संदेश भी दे सके। निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव ने पहले भी कई इमोशनल प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और इस बार वे कहानी को और ज्यादा यथार्थवादी ढंग से पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘फुर्र’ कोई साधारण फिल्म नहीं है, बल्कि यह आज की जिंदगी के भावनात्मक सफर को बयां करती है। इसमें प्यार, जिम्मेदारियों और सपनों के बीच की जद्दोजहद को सच्चाई से दिखाया गया है। फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी कि क्या हम वाकई वही जिंदगी जी रहे हैं जिसकी हमने कल्पना की थी।
फिल्म का संगीत अशोक शिवपुरी ने तैयार किया है, जिन्होंने कहा कि म्यूजिक इस फिल्म की आत्मा है। इसके गीत डॉ. रंजू सिन्हा, कुमार सोना, राकेश चंद्र श्रीवास्तव और मोबिन ने लिखे हैं, जबकि गायकों में राकेश चंद्र श्रीवास्तव, सतेंद्र आर्य, दिव्याशी मौर्य, मनीषा श्रीवास्तव, शिवम सिंह और रूपेश मिश्रा शामिल हैं। फिल्म के एक गाने का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
फिल्म की कास्ट में ओमकार दास मणिकपुरी के साथ सोनिया शरण, अदिति खत्री, भारत केशरवानी, राजेंद्र कर्ण, सीताकांत सहाय, डॉ. रणिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, जफर खान, करण और कई नए चेहरे शामिल हैं। सोनिया शरण ने बताया कि वे फिल्म में मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने परिवार के लिए सब कुछ कुर्बान कर देती है।
माधुप कुमार ने बताया कि फिल्म की मुख्य शूटिंग नवंबर से लखनऊ और रायबरेली में शुरू होगी। इन दोनों जगहों का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यहां का वातावरण और लोकसंस्कृति फिल्म की कहानी से पूरी तरह मेल खाता है। निर्देशक ने कहा कि दर्शक जब इस फिल्म को देखेंगे तो उन्हें महसूस होगा कि वे खुद कहानी का हिस्सा हैं। चित्रगुप्त आर्ट्स की यह दूसरी बड़ी फिल्म है, जो उनकी सफल फिल्म ‘पलक’ के बाद आ रही है। ‘फुर्र’ अपने संवेदनशील विषय, सशक्त अभिनय और हृदयस्पर्शी संगीत के जरिये दर्शकों को एक गहरा और भावनात्मक सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।

Check Also

भोजपुरी सिनेमा की सुनहरी यादों को जीवंत करती फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। किसी ने चाल चली और घर में दरार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES