वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा भक्तो के संग गीता हवन यज्ञ किया गया, जिसमे शहर भर से शामिल हुए गणमान्य भक्तो के संग श्रीमद् भगवत गीता के 18 अध्याय के 700 श्लोकों का उत्साहपूर्वक पाठ करते हुए यज्ञ में आहुतियाँ प्रदान की गयी एवं मंदिर अध्यक्ष श्याम प्रभु द्वारा महा आरती कर कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
यज्ञ एवं आरती के उपरान्त अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने गीता जयंती का महातम्य बतलाया कि आज मोक्षदा एकादशी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद भगवतगीता पर उपदेश दिया था, जो 18 अध्याय के 700 श्लोकों में पूर्ण हुआ, जिससे अर्जुन भय एवं संशय से मुक्त होकर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति पूर्ण शरणागति के साथ धर्म युद्ध के लिए तत्पर हुए। साथ ही साथ प्रभुजी ने बताया कि आज गीता जयंती के पावन पर्व पर विश्व भर मे इस्कॉन के भक्त श्रीमद भगवतगीता के 700 श्लोको का उच्चारण करते हैं एवं गीता मैराथन आंदोलन के अंतर्गत विश्व भर मे इस्कॉन के भक्त श्रीमद भगवतगीता का वितरण कर गीता सन्देश का प्रचार-प्रसार करते हैं।
अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि इस वर्ष का गीता मैराथन परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी को समर्पित किया गया है, जिसके उपलक्ष्य में इस्कॉन, लखनऊ मदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने गीता प्रतियोगिता 2025 का प्रारम्भ किया। जिसमे पंजीकरण कराकर भाग लिया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क मात्र 500/- रखा गया है। जिसमे 550/- मूल्य की पुस्तकें श्रीमद भगवत गीता एवं भक्ति सनातन का आधार प्रदान की जा रही हैं। प्रतियोगिता परीक्षा 26 जनवरी 2025 को सम्पन्न होगी, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः 11000/-, 5000/- एवं 3000/- पुरस्कार स्वरुप दिया जायेगा।
Check Also
परिवहन आयुक्त ने स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाने के दिये निर्देश
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह …