Breaking News

भूमि सर्वे विरोध में ऋषिकेश में बवाल, 600 अज्ञात पर मुकदमा, छह गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
ऋषिकेश। वन विभाग की ओर से कराए जा रहे भूमि सर्वे के विरोध में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छह नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रदर्शन के दौरान हाईवे और रेल मार्ग बाधित करने, भीड़ को उकसाने और पुलिस पर पथराव करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल लोगों की पहचान के लिए फोटो जारी कर आमजन से सहयोग की अपील की है और वीडियो फुटेज के माध्यम से भी अज्ञात उपद्रवियों की शिनाख्त की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि रविवार को स्थानीय लोगों ने वन विभाग के भूमि सर्वे का विरोध किया। पहले गुमानीवाला क्षेत्र में प्रदर्शन हुआ, इसके बाद करीब साढ़े बारह बजे प्रदर्शनकारी मनसा देवी फाटक तिराहे पर बाईपास मार्ग पर बैठ गए। कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर भी जा बैठे, जिससे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से श्रीगंगानगर जा रही ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। ट्रेन को गीतानगर में करीब साढ़े चार घंटे तक खड़ा रहना पड़ा। इसके अलावा आईडीपीएल सिटी गेट, कोयलघाटी चौक और डीएसबी स्कूल के सामने बाईपास रोड पर भी जाम लगाया गया, जिससे पूरे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई।
पुलिस द्वारा रेलवे ट्रैक से लोगों को हटाने के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में जहांगीर आलम, गंगा प्रसाद सिमल्टी, सुदेश भट्ट, संदीप भंडारी, योगेश डिमरी और सीताराम रणाकोटी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपितों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Check Also

पत्रकार सम्मान समारोह की मेजबानी करेगा श्रमजीवी पत्रकार संघ की गोहाना जिला इकाई : डॉ. इन्दु बंसल

– सम्मान समारोह में जुटेंगी दिग्गज राजनीतिक हस्तियां : डॉ. इन्दु बंसल  वेब वार्ता (न्यूज़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES