वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर नंदा की चैकी स्थित द टोंसब्रिज स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने गीत, नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने छात्रों की प्रस्तुति और स्कूल के कार्यों की सराहना की। स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पर्यावरणविद पद्मभूषण डा. अनिल जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान आइटीबीपी के जवानों ने बैंड की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। मुख्य अतिथि ने प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर परिसर में पौधा रोपा। इसके साथ ही हवन यज्ञ कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वार्षिक समारोह मैं मौजूद छात्रों-अविभावकों सहित सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं मुझे नई उर्जा, प्रेरणा के साथ काम करने की नई दिशा मिलती है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा जीवन के अंदर विधार्थियों के लिए विद्यार्थी जीवन सबसे स्वर्णिम काल होता है। जहां वह जिंदगी को जीता है और उसके साथ-साथ अपने कैरियर का निर्माण भी करता है। वह अपने मित्रों के साथ सहयोगियों के साथ लंबे समय गुजारने का अवसर विधालय में मिलता है। जहां वह अपने मित्रों के साथ जिंदगी के स्वर्णिम अवसर जीता है। वहीं विधालय के अध्यापक भी विधार्थियों के बेहत्तर भविष्य के लिए अपना जीवन विधार्थियों के लिए समर्पितं कर देते है। इस विद्यालय को मैने देखा बेहतर महसूस किया। विधायल में स्थित सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा से हमें अनुसाशन व देशभक्ति की प्रेरणा मितली है। देश की रक्षा करने वाले सैकड़ो सैनिक से लेकर अधिकारी तक इस धरती पर निवास करते हैं और उनकी इच्छा रहती है कि देहरादून में पढ़ने वाला हर विधार्थी अनुशासित और राष्ट्रभक्त नौजवान बने। ऐसा ही भाव विद्यालय में भी देखने को मिलता है।
पद्मश्री, पद्म विभूषण अनिल जोशी ने पर्यावरण को लेकर देश में नया जनांदोलन खड़ा किया। दुनिया जिसको लेकर चिंतित है अनिल जोशी जी ने उसको लेकर नया आंदोलन शुरू किया। जल-जंगल-जमीन को बचाने की प्रेरणा विद्यार्थी को बाल्यकाल से मिलनी चाहिए। वह अपने जीवन को पर्यावरण के अुनकूल जीये। वह जल को संचय करने का प्रयास करे। जंगल को लगाने का प्रयास करे एसें विचार उसके मन में होने चाहिए।
भौतिक संसाधनों में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत आज आध्यमिक, धर्म और संस्कारों के कारण भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। दुनिया के विकसित देशों के अंदर भी उस विकसित देश को आगे बढ़ाने में भारत के नौजवानों का योगदान है। 21 सदीं में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा वह आप सभी के कारण करेगा। इस मौके पर पर्यावरणविद पद्मभूषण डा. अनिल जोशी, स्कूल के चेयरमैन विजय नागर, निदेशक शैलेन्द्र बेंजामिन, प्रिंसिपल बेला सहगल, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना, सीबीएसई के पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी डा रणबीर सिंह सहित गणमान्य अतिथि उपस्थिति थे।
Check Also
बाबा सिद्दीकी हत्याकांडर : यूपी के बहराइच जिले के हैं दो शूटर, रोजी-रोटी की तलाश में गए थे मुंबई
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा मुंबई। मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में …