– बीएसपीएस के आह्वान पर देशभर से जुटेंगे हजारों पत्रकार
– हरियाणा से श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के सैकड़ों पत्रकार दस्तक देंगे आंदोलन में
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
नई दिल्ली/ चंडीगढ़। पत्रकार संगठन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (ठैच्ै) के आह्वान पर बुधवार को दिल्ली में पत्रकार सुरक्षा कानून को ले कर देश भर से हजारों पत्रकार जुटेंगे व आंदोलन का आगाज करेंगे। इस आंदोलन में हरियाणा से श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा (ैच्ैभ्) के पत्रकार अपनी दस्तक देंगे। उक्त जानकारी देते हुए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ नई दिल्ली की राष्ट्रीय प्रवक्ता व श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल जैन ने बताया की इस बहु प्रतीक्षित पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारों को घेरा जाएगा। डॉ बंसल ने कहा कि इस अंदोलन का नेतृत्व बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडे करेंगे जिस में बीएसपीएस की सभी राज्य इकाईयों से जुड़े हजारों पत्रकार शामिल होंगे। जिस में मुख्य रूप से हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,पश्चिम बंगाल,पंजाब, कर्नाटक,गोवा, तमिलनाडु, केरल सहित अन्य राज्यो से भी पत्रकार भाग लेंगे।
