वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में धनवर्षा का लालच देकर युवक- युवतियों का यौन शोषण करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया है, साथ ही गैंग में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में तंत्र द्वारा नोटों की बारिश का झांसा देकर युवक-युवतियों का यौन शोषण करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए संभल पुलिस ने रेलवे के स्टेशन मास्टर सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग में शामिल 14 लोगों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि गिरोह अब तक दर्जनों लड़के-लड़कियों का यौन शोषण कर चुका है।
दरअसल एसपी केके बिश्नोई के मुताबिक धनारी थाना इलाके के निवासी राजपाल नाम के युवक द्वारा धनारी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 11 मार्च को उसकी मां का इलाज करने के नाम पर लाखन, रिंकू, अजय और दुर्जन उसको नरौरा ले गए थे। नरौरा से संतोष एवं शिवम नाम के युवक नाम के युवक उसको आगरा ले गए। जिसके बाद एक मकान में उसके हाथ पैर बांधने के बाद सफेद कपड़ा मुंह पर डाल दिया और तंत्र क्रिया कर उसे जान से मारने की कोशिश की।
एसपी केके विश्नोई ने बताया कि राजपाल की शिकायत के बाद पुलिस ने अजय, संतोष और दुर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए उनके मोबाइल खंगाले, अनुष्ठान के जो वीडियो सामने आए हैं, वे भयानक हैं और विवरण भी। शामिल लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह धन वर्षा तंत्र क्रिया के नाम पर ठगी का बड़ा धंधा करने के साथ ही लड़के- लड़कियों का यौन शोषण करते थे। तांत्रिक का उद्देश्य उस व्यक्ति पर ‘धन वर्षा’ (पैसे की बारिश) करना था, जिसके लिए अनुष्ठान किया जा रहा था। हालांकि, इसकी आड़ में युवतियों का खुलेआम शोषण किया जा रहा था।
एसपी बिश्नोई ने बताया कि तांत्रिक ठग गैंग आर्थिक तंगी के बीच जीवन यापन कर रहे परिवारों को टार्गेट कर घर में तांत्रिक क्रिया धन वर्षा का लालच देता था। लोग अपनी जवान बेटियों को धन वर्षा के नाम पर गैंग के हवाले करने के लिए तैयार हो जाते थे। हालांकि गैंग केवल उन लड़कियों को तंत्र विद्या के लिए चुनता था जो कुंवारी हों और इस तंत्र क्रिया को मानने वाले लोगों को ग्रुप कोड भाषा में मीडिया कहता था। जिसके बाद तंत्र क्रिया में दुर्लभ समान या लड़का-लड़की को आर्टिकल दिया जाता था। पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से लड़कियों के फोटो और वीडियो भी मिले हैं। जिसमें तंत्र क्रिया के नाम पर लड़कियां नग्न अवस्था में लेटी नजर आ रही हैं। इनमें तीन कथित तांत्रिक गुरु भी हैं, जो तंत्र क्रिया के नाम पर लड़कियों के साथ दुष्कर्म और लड़कों का यौन शोषण करते थे। ऑपरेशन धनवर्षा का खुलासा करते हुए इनके पास से कछुआ, सांप और उल्लू जैसे जीव जतुं भी बरामद किए गए हैं।
