Breaking News

मार्च 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा, यह हमारा संकल्प: अमित शाह

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
नई दिल्ली/छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री ने 50 नक्सलियों के सरेंडर की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 50 नक्सलियों में से 14 पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। इसी बीच जानकारी आ रही है कि बीजापुर में रविवार को 50 नक्सलियों ने सरेंडर कर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री ने दी है। केंद्रीय गृह मंत्री ने 50 नक्सलियों के सरेंडर करने के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि सभी का पुनर्वास कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा, साथ ही उन्होंने सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद देश में इतिहास बन जाएगा।
गृह मंत्री ने अन्य नक्सलियों हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करते हुए आगे कहा, बाकी लोगों से भी मैं पुन अपील करता हूं कि वे हथियार त्याग कर मुख्यधारा में आएं. 31 मार्च 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा, यह हमारा संकल्प है।

बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा, बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा, ‘आत्मसमर्पण करने वाले 50 लोगों में से छह पर 8-8 लाख रुपये का इनाम है, जिनमें से तीन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम है। पांच पर 1-1 लाख रुपये का इनाम है. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) ने उनके आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’ एसपी ने कहा कि नक्सलियों को आंदोलन छोड़कर मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।

Check Also

डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा उत्तर प्रदेश में ईएसआईसी कवरेज के विस्तार की घोषणा, अधिसूचना जारी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। डॉ. मनसुख मंडाविया ने उत्तर प्रदेश में ईएसआईसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES