वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम की शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12, प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21 को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में जोडे़ जाने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी चरणबद्व संघर्ष किया जाएगा। यह निर्णय आज उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी की अध्यक्षता में जय नारायन इण्टर कालेज, लखनऊ के सभागार में सम्पन्न राज्य परिषद की बठैक मे लिया गया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि संघर्ष के पहले चरण में दि0 11 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2023 तक प्रदेश के सभी मण्डलों में धरना होगा और धरने के समापन पर संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जायगा। ज्ञापन मेे माध्यमिक शिक्षा सेवा अधिनियम की धारा 12, धारा 18 और धारा 21 को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में जोडे़ जाने तथा अन्य मांगें सम्मिलित होगी। डा0 मिश्र ने बताया कि संघर्ष के अगले चरण में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल धरना होगा और यदि तब भी मांगे नहीं मानी जाती है तो जेल भरो आंदोलन भी शुरू किया जा सकता है।
डा0 मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विधान मण्डल में पारित कराये गए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, प्रधानाचार्यों की तदर्थ पदोन्न्नति सम्बन्धी धारा 18 और शिक्षकोें की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 समाप्त कर दी गई है। जिससे प्रदेश के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, Ex.M.L.C., नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी, M.L.C., महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, हेम सिंह पुण्डीर, Ex.M.L.C., जगवीर किशोर जैन, Ex.M.L.C., सुभाष चन्द्र शर्मा Ex.M.L.C.0, डा0 प्रमोद कुमार मिश्र, Ex.M.L.C., पूर्व महामंत्री इन्द्रासन सिं, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा के साथ प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, सभी जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा जनपद से राज्य परिषद सदस्य सम्मिलित रहे।
Check Also
हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …