वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
रायबरेली। सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली के दौरे पर कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया। कलक्ट्रेट परिसर में सलामी लेने के बाद उन्होंने डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित चैराहे का लोकार्पण किया। इसके बाद योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लिया।
सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली के दौरे पर पुलिस की काफी सघन व्यवस्था थी। जिस पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर रोके जाने से कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई। डिग्री कॉलेज चैराहे के पास काफी कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंच गए। राहुल गांधी ने 10.45 बजे शहर के डिग्री कॉलेज चैराहे के अलावा झलकारी बाई चैराहा और सदर कोतवाली के पास स्थित रमणीय चैराह का भी लोकार्पण किया साथ ही पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली कई सड़कों का भी शिलान्यास किया।
बचत भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सांसद की हैसियत से राहुल गांधी की अध्यक्षता में आहूत की गयी थी । राहुल गांधी के साथ अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद थे। बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि करीब सवा 2 घंटे तक बैठक चली। बताते चलें कि दिशा की बैठक हर तीन महीने में सांसद की अध्यक्षता में होने का प्रावधान है। जिला स्तर पर दिशा का सभापति वहां का सांसद होता है और इस समिति में विधायकों, एमएलसी और ब्लॉक प्रमुखों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है। राहुल गांधी ने पहली बार दिशा की बैठक में हिस्सा लिया है।
डिग्री कॉलेज चैराहे पर हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर युवकों ने 69000 शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठाया। कहा कि ओबीसी, एससी शिक्षकों को नियुक्त किया जाए। राहुल गांधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाएं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अमित मौर्य ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी।