Breaking News

फिक्की फ्लो की वार्षिक टेक्सटाइल प्रदर्शनी में रही बनारसी वस्त्रों की धूम

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने आज गोमती नगर स्थित होटल हयात रीजेंसी में आयोजित लाइफस्टाइल और होम डेकोर प्रदर्शनी अनंतम के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन स्थानीय निकाय शहरी विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक, आईएएस रितु सुहास ने किया।
फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन विभा अग्रवाल ने बताया कि अनंतम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छोटे घरेलू व्यवसायों, विशेषकर महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों और बेहतरीन शिल्प कौशल पर आधारित टिकाऊ फैशन को बढ़ावा देना है। अनंतम में पारंपरिक बुनाई, पश्चिमी परिधान, गृह सज्जा, सुंदर राखियाँ सहित 50 से अधिक डिजाइनरों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में देश भर से आये कई बड़े ब्रांडों के अलावा नए ब्रांडों ने बड़ी संख्या में खरीदारों को आकर्षित किया।
मुंबई, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, लखनऊ और बनारस सहित विभिन्न भारतीय डिजाइनरों और बुनकरों के 50 स्टॉल के साथ प्रदर्शनी हॉल में विभिन्न प्रकार की पेशकशें प्रदर्शित की गईं। जिसमें परिधान, आभूषण और नेल आर्ट और स्किन केयर शामिल थे। लखनऊ के नामी-गिरामी लोगों ने आगामी त्यौहारी सीजन के लिए दिल खोलकर खरीदारी करने बड़ी संख्या में आए। इस अवसर पर चैप्टर की अध्यक्ष विभा अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वंदिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष स्वाति मोहन, सचिव सिमरन साहनी, संयुक्त सचिव मिताली ओसवाल, कोषाध्यक्ष स्मृति गर्ग, संयुक्त कोषाध्यक्ष शमा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष माधुरी हलवासिया, अंजू नारायण, पूजा गर्ग, आरुषि टंडन, सिमू घई और स्वाति वर्मा तथा एफएलओ के सदस्यों की उपस्थिति ने लखनऊ चैप्टर के लिए इसे विशेष क्षण बना दिया। प्रदर्शनी की अध्यक्षता आरुषि टंडन और शमा गुप्ता ने की।

Check Also

गोरखपुर महोत्सव : थिरकेंगे बॉलीवुड.भोजपुरी कलाकार, मनोरंजन, कला, संस्कृति का होगा संगम

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोरखपुर। रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES