Breaking News

राष्ट्रीय लोकदल ने चौ0 चरण सिंह की 119वीं जयंती हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाई

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 23 दिसंबर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय 9 बी0 त्रिलोकनाथ रोड में किसान मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह की 119वीं जयंती हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाई गयी। राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कार्यालय प्रांगढ में स्थापित चौ0 साहब के प्रतिमा के समक्ष हवन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव संगठन बाबा हरदेव सिंह, टीम आर0एल0डी0 के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा, पूर्व विधायक कैप्टन जे0पी0 सिंह सहित अनेकों प्रदेश पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। हवन पूजन के पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधान सभा सचिवालय स्थित चौ0 साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इसके पश्चात चौ0 साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने की तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने किया। अनिल दुबे ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसानों के प्रति हो रहे अन्याय एवं अमर्यादित व्यवहार को दृष्टिगत रखते हुये चौ0 साहब का सम्पूर्ण जीवन अधिक प्रासंगिक हो गया है जिन्होंने किसान हितों की रक्षा के लिए न तो सत्ता की परवाह की और न ही किसी प्रकार का रोड़ा बर्दाश्त किया। टीम0 आर0एल0डी0 के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल में किसानों की आत्मा बसती है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसान हितों के लिए सजग रहता है और हर प्रकार की कुर्बानी के लिए तत्पर रहता है।
गोष्ठी में समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से केन्द्र सरकार द्वारा अब तक किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह को भारत रत्न से न सम्मानित करने पर रोष व्यक्त किया।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES