वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का सिलसिला जारी है। हुसैनाबाद में हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप। ऐतिहासिक महत्वपूर्ण संपत्तियों पर किया जा मनमाने तरीके से निर्माण। पिक्चर गैलरी के सामने हुसैनाबाद तालाब के पास बनी है दो ऐतिहासिक छोटी कोठी, इसी छोटी कोठी में मरम्मत की आड़ में किया जा रहा है निर्माण।
हुसैना बाद ट्रस्ट के सहायक अधीक्षक, व स्थानीय संपत्ति पर्यवेक्षक खामोश है, हो सकता हो कि इनकी भी मिलीभगत हो। संरक्षित स्मारक की सीमाओं से 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के निर्माण करने पर है रोक, इसके बावजूद संरक्षित ईमारत के ऊपर ही हो रहा निर्माण। नियमों के विरुद्ध निर्माण पर तुरन्त रोक है जरुरी, जिससे कि हमारी सांस्कृतिक विरासत बची रहे। देश विदेश से पर्यटक आते हैं इन इमारतों को देखने भारत की यह पुरातात्त्विक विरासत है अनमोल।
Check Also
कई योजनाओं के शिलान्यास व दिशा बैठक में भाग लेकर राहुल गांधी वापस हुए
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा रायबरेली। सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली के दौरे …