वेब वार्ता ( न्यूज एजेंसी) / अजय कुमार वर्मा
गुरुग्राम। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर चेतना संस्था द्वारा गुरुग्राम में एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जहां सड़क एवं कामकाजी बच्चों ने गुरुग्राम पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया और सुरक्षा का संदेश साझा किया। चेतना संस्था गुरुग्राम में सड़क एवं कामकाजी बच्चों के उथान के लिए 11 जगहों पर बैकल्पिक शिक्षा केंदा चला रही है श्रडक्, नाथुपुर, चक्करपुर, घाटा गॉव, वजीरावाद, जलवायु, पड़ला, घसोला और बादशाहपुर इन केन्द्रो के बच्चो ने अपने अपने थाने का भ्रमण किया इस कार्यक्रम लगभग 300 बच्चो ने प्रतिभाग किया।
राजेंद्र कुमार परियोजना समन्वयक चेतना संस्था ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों और पुलिस के बीच एक आत्मीयता एवं विश्वास का वातावरण बनाना था, ताकि बच्चे सुरक्षित एवं संरक्षित महसूस कर सकें। इस अवसर पर बच्चों ने पुलिसकर्मियों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधते हुए उन्हें बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए उनके प्रयासों हेतु धन्यवाद दिया। बच्चों ने पुलिस से आश्वासन प्राप्त किया कि उनके अधिकारों एवं सुरक्षा का हरसंभव ध्यान रखा जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम के विभिन्न संस्थानों एवं गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से किया गया, जो बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों ने बच्चों की इस पहल की सराहना की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा के प्रति पुलिस हमेशा सतर्क है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और बच्चों के बीच इस प्रकार के सजीव संवाद से बच्चों में सुरक्षा की भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें उनकी अधिकारों एवं कानूनी जानकारी के बारे में भी अवगत कराया। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करने वाले संस्थानों के प्रति भी पुलिस ने आभार व्यक्त किया।
राजेंद्र कुमार ने बताया कियह कार्यक्रम न केवल बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का एक कदम है, बल्कि समाज के सभी वर्गों के बीच एकता, सहयोग और सुरक्षा का भी संदेश देता है।
Check Also
बाबा सिद्दीकी हत्याकांडर : यूपी के बहराइच जिले के हैं दो शूटर, रोजी-रोटी की तलाश में गए थे मुंबई
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा मुंबई। मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में …