वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को खरसोमा अण्डरपास के पास से 03 अभियुक्तों मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर, शाकिब और तौसीफ को गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण, 03 हजार रूपये नगद, 03 मोबाइल फोन, 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को थाना गोसाईगंज क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना गोसाईगंज पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद आभूषण आदि लूट की घटना से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना गोसाईगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर एवं शाकिब निवासी ग्राम मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद, आजमगढ़।
तौसीफ निवासी अजीजपुर थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर।
