– पर्यटकों को उ0प्र0 की ओर आकर्षित करने के लिए यूपी टूरिज्म मोबाइल ऐप कराया गया तैयार
वेब वार्ता ( न्यूज एजेंसी) / अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। पर्यटन विभाग ने देशी-विदेशी सैलानियों को प्रदेश के पर्यटन स्थलों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक ऐप तैयार कराया है। जिसके माध्यम से पर्यटक एक क्लिक पर प्रदेश के धार्मिक-अध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इससे पर्यटकों का धन के साथ समय की बचत होगी और आसानी से अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेंगे। यूपी टूरिज्म नामक मोबाइल ऐप से पर्यटन से जुड़ी सभी सूचनायें प्राप्त कराने का प्रयास किया गया है। इसका उद्देश्य देशी-विदेशी पर्यटकों को उ0प्र0 की ओर आने के लिए आकर्षित करना है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि यूपी पर्यटन के क्षेत्र में विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। यहां विश्वस्तरीय धार्मिक, आध्यात्मिक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक सहित अन्य पर्यटन स्थल हैं।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कुजीन, आर्ट एंड क्राफ्ट प्राचीन काल से लोगों को आकर्षित करते रहे हैं। प्रदेश में बढ़ते पर्यटन के साथ किसी एक ऐसे ऐप की आवश्यकता थी, जिस पर पर्यटन से जुड़ी सभी अद्यतन सूचनाएं उपलब्ध हों। इसी के दृष्टिगत यूपी टूरिज्म मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसमें प्रत्येक जिले के पर्यटन स्थल, ठहराव स्थल, खान-पान, प्रमुख पर्व-त्योहार आदि की सूचना का समावेश किया गया है। जैसे लखनऊ घूमना है तो ऐप में लखनऊ सर्च करना होगा। इसके बाद यहां के पर्यटन स्थल दिलकुशा कोठी, हनुमान सेतु, रामकृष्ण मठ, छतर मंजिल, लाल बारादरी, मनकामेश्वर मंदिर, रेजीडेंसी, बड़ा इमामबाड़ा, माता चंद्रिका देवी मंदिर सहित अन्य स्थलों का नाम आ जाएगा। साथ ही, वहां की दूरी, सर्वश्रेष्ठ यात्रा का समय, पता, कनेक्टिविटी, मार्केट, मॉल और आसपास के आकर्षण का नाम सामने आ जाएगा। इतना ही नहीं, हस्तकला में चिकनकारी कढ़ाई, जरी जरदोजी, चांदी के बर्तन का काम, टेराकोटा आदि की जानकारी भी मिल जाएगी। यहां के प्रसिद्ध खान पान की सूचनाएं भी उपलब्ध होंगी।
जयवीर सिंह ने बताया कि इसी तरह अयोध्या, काशी, मथुरा, झांसी, गोरखपुर समेत अन्य सभी छोटे-बड़े पर्यटन स्थलों की सूचनाएं भी ऐप पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, प्रमुख पर्व-त्योहार और उत्सवों जैसे-देव दीपावली, दीपोत्सव, रंगोत्सव, कुंभ-महाकुंभ, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि की जानकारी उपलब्ध हैं। यहां यूपीएसटीडीसी द्वारा भ्रमण के लिए तैयार विशेष भ्रमण पैकेज की जानकारी के साथ ही बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। ऐप के माध्यम से ही होटल, होमस्टे, पेइंग गेस्ट, एएसआई साइट्स, ट्रेन, बस और फ्लाइट की बुकिंग की जा सकती है। ऐप को क्यूआर कोड के माध्यम से भी इंस्टॉल किया जा सकता है।
Check Also
पीलीभीत जाने वाली गाड़ी नं 05086 अब गोमतीनगर से चलेगी
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोरखपुर। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने …