वेब वार्ता ( न्यूज एजेंसी) / अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। जय नरायण डिग्री कालेज (केकेसी) कॉलेज में चल रही दिव्यांकुर 2024, युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों में सोलो क्लासिकल सांग में सृष्टि, केकेसी कॉलेज प्रथम स्थान पर, स्वरांजलि, महावीर प्रसाद कॉलेज दूसरे स्थान पर और अंजली कुमारी लखनऊ विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रही।
सोलो सॉन्ग सुगम संगीत, केकेवी के रमेंद्र नाथ शुक्ला प्रथम स्थान पर, आशीष रावत, केकेसी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा केतन राज पांडे भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, तीसरे स्थान पर रहे। स्वरचित काव्य पाठ में लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्यदेव सिंह प्रथम स्थान पर केकेसी कॉलेज की नंदिनी गौरी शुक्ला दूसरे स्थान पर तथा गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज के शगुन मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। स्टॉल डेकोरेशन मे बिहार की झांकी, तनीषा सिंह केकेसी कॉलेज प्रथम स्थान पर अवध की झांकी निखिल यादव दूसरे स्थान पर तथा उत्तराखंड की झांकी अनन्या की टीम तीसरे स्थान पर रही।
कहानी लेखन प्रतियोगिता में सच्चिदानंद मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर आस्था यादव, केकेसी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा शगुन मिश्रा, गौतम बुद्ध कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कर्ष सिंह और मानस बाजपेई, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर, फरिया कलाम और मोहम्मद फिरोज, शिया पीजी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा तनीषा सिंह और निवेदिता पटेल केकेसी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में दयाशंकर और आदर्श कुमार केकेसी कॉलेज प्रथम स्थान पर, नीरू सिंह और इर्षिणा आनंद, अवध गर्ल्स कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा सुयोग मिश्रा आदर्श सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में रवीना, करामत हुसैन कॉलेज प्रथम स्थान पर, शगुन गुप्ता केकेसी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा प्रीति वर्मा भारती विद्या भवन तीसरे स्थान पर रहे।
लघु फिल्म एवं डॉक्युमेंट्री : फिल्म प्रतियोगिता में जिज्ञांश कुमार सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर विपिन कनौजिया, केकेसी कॉलेज दूसरे तथा अनामिका सिंह, भारतीय विद्या भवन तीसरे स्थान पर रही। ड्रामा प्ले थिएटर प्रतियोगिता मे सौरभ वर्मा एवं टीम प्रथम स्थान पर शगुन वर्मा, लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर तथा सौरभ सिंह और टीम तीसरे स्थान पर रहे। परिधान उत्सव फैशन शो प्रतियोगिता में केकेसी कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर, शिया पी जी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज की टीम प्रथम लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर तथा जेएनपीजी कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही।
रंगोली प्रतियोगिता : कामिनी देवी और मुस्कान नवयुग कॉलेज प्रथम स्थान पर शिवानी प्रजापति और योगिता यादव जेएनपीजी कॉलेज दूसरे स्थान पर तथा रवीना और मुस्कान करामत हुसैन डिग्री कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे। मिमिक्री में जिया खत्री नवयुग कॉलेज प्रथम स्थान पर विवेक सोनी लखनऊ विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर और शाद अहमद शिया पीजी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे।
Check Also
KGMU : स्तन कैंसर का समय पर परामर्श करने से उसका पूरी तरह से इलाज सम्भव: कुलपति
– गाइनकोलॉजिस्ट भी महिलाओं की स्तन संबंधित समस्याओं को इलाज करने और सही जगह रेफर …