वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। सरकार की मंशानुरूप विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर सयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह, मंडल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों में अपने-अपने विभाग की कार्य योजना के तहत अपने सभी विकास कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई प्राथमिकता पर एवं बिना शिथिलता के सुनिश्चित करें, ताकि सरकार के इन विकास कार्यक्रमों का जनसामान्य को अधिक से अधिक सीधा लाभ प्राप्त हो सके। मंडलायुक्त ने महिला कल्याण विभाग योजना की समीक्षा के दौरान कहां की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सामान्य जनता को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करें। कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, शिशु लिंगानुपात को संतुलित करना हमारी जिम्मेदारी है। आकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत नगर निकाय द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष लखनऊ की प्रगति 80.51% है। बच्चों की नियमित टीकाकरण की प्रगति लखनऊ में 98.0 प्रतिशत है।
Check Also
पं0 महामना के प्रपौत्र गिरधर मालवीय के निधन पर अजय राय ने शोक व्यक्त किया
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, बी0एच.यू0 के प्रणेता महामना पंडित मदन …