वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली। केजीएमयू, लखनऊ ने लगातार दूसरे वर्ष इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रशिक्षण और कौशल विकास श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए फिक्की हेल्थ केयर उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया है। कुलपति, प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, केजीएमयू, लखनऊ ने अनुकरणीय कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
बताते चलें कि 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनका मूल्यांकन सम्मानित जूरी के एक पैनल द्वारा योग्यता के आधार पर किया गया। यह पुरस्कार यूपीटीएसयू-आईएचएटी के सहयोग से क्षेत्रीय संसाधन प्रशिक्षण केंद्र के हिस्से के रूप में आपातकालीन प्रसूति और नवजात प्रशिक्षण में एफआरयूध्जिला अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारियों के कौशल प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए जीता गया था। इस प्रशिक्षण में प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, सामुदायिक चिकित्सा और एनेस्थिसियोलॉजी विभागों द्वारा मॉडलों पर सिमुलेशन के साथ-साथ नियमित अंतराल पर सिखाए गए कौशल का एक सेट शामिल है। इसके बाद, सुविधा में ऑन-साइट सलाह दी जाती है।
ज्ञात हो कि यह प्रोजेक्ट लखनऊ और उसके आसपास के पांच जिला अस्पतालों में चलाया गया है। इस परियोजना का नेतृत्व केजीएमयू में नोडल डॉ. अंजू अग्रवाल, सह-नोडल डॉ. स्मृति अग्रवाल और यूपीटीएसयू-आईएचएटी में नोडल डॉ. सीमा टंडन द्वारा किया जाता है। इस परियोजना ने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के रेफरल को कम करने और मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार करने में महत्वपूर्ण परिणाम दिखाए हैं। पिछले वर्ष भी केजीएमयू को रोगी सेवा वितरण में उत्कृष्टता के लिए फिक्की पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
Check Also
समावेशी विकास के लिए ग्रामीण भारत का डिजिटल रूपांतरण
– जब तक बीएसएनएल (भारत सरकार का उपक्रम) अपनी हाई-स्पीड इंटरनेट 4 जी/5 जी नहीं …