वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। SR इंस्टिट्यूट ऑफ मैनजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में विवेकानंद सभागार में SR इंस्टिट्यूट ऑफ मैनजमेंट एंड टेक्नोलॉजी एवं I.E.T.E. लखनऊ सेण्टर द्वारा संयुक्त रूप से I.E.T.E. का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर I.E.T.E. के वरिष्ठतम सदस्यों को सम्मानित करने की परंपरा का निर्वाहन किया गया। सरस्वती वंदना से व कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें I.E.T.E. के पदाधिकारी एवं एस आर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रशासनिक पदाधिकारी निदेशक डी पी सिंह, सह निदेशक सतरंजन शर्मा, वीर सिंह विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के एसोसिएट प्रोफेसर खादिम सिद्दीकी ने कार्यक्रम का समन्वय किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ बीरेंद्र कुमार मौर्या ने मोबाइल के 6G से सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। मोबाइल ने 1Gसे 5G तक का सफर जो 1 MBPS से लेकर 500 MBPS किस प्रकार तय किया है इस पर विस्तृत चर्चा की तथा आने वाले समय में 6G के जो की 1 टेरा बाइट स्पीड के सम्बन्ध में भी अति महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डॉ वी के सिंह, पूर्व कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर एवं एन के श्रीवास्तव , पूर्व वरिष्ठ उप महानिदेशक दूरसंचार को I.E.T.E. के वरिष्ठम सदस्यों के रूप में सम्मनित किया गया। इस अवसर पर पवन सिंह चैहान M.L.C. एवं अध्यक्ष S.R.G.I., डॉ अरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष I.E.T.E., यतीश कथेरिया सचिव I.E.T.E. एवं प्रभाकर दुबे , उपाध्यक्ष, I.E.T.E. उपस्थित थे।
Check Also
PPS (Retd.) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 के वार्षिक अधिवेशन में स्मारिका तथा टेलीफोन दिग्दर्शिका का विमोचन
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 पुलिस रेडियो मुख्यालय प्रशिक्षण केन्द्र महानगर, …