वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। सामाजिक एकजुटता और क्षेत्रीय विकास के संकल्प के साथ लक्ष्य जनकल्याण समिति का वार्षिक उत्सव रविवार को जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-6 में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सनातन संस्कृति और देशभक्ति की स्पष्ट झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने सहभागिता की, जिससे आयोजन एक सामाजिक उत्सव का रूप ले सका।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके उपरांत समिति के अध्यक्ष एस.के. बाजपेई और समिति के सदस्यों द्वारा समिति की वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। यह पहल नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी गई। लगभग चार घंटे तक चले इस वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य, गायन, कविता पाठ और संगीत के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से बच्चों द्वारा प्रस्तुत ड्रॉइंग, गायन, संगीत और नृत्य कार्यक्रमों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों से ओतप्रोत प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष एस.के. बाजपेई ने समिति द्वारा क्षेत्रीय विकास, सामाजिक सहयोग और जनकल्याण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य समाज में आपसी सहयोग, समरसता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है।