Breaking News

रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता : साध्वी निरंजन ज्योति

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए, जिसमें से 547 नियुक्ति पत्र लखनऊ में प्रदान किए गए। यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया।
इसी क्रम में लखनऊ के मेन्स क्लब, CRPF कैंप, बिजनौर में आयोजित रोजगार मेले को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2014 में देश के प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने और आज चंद्रमा पे पहुंचने से लेकर नवयुवकों को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी उपलब्ध कराकर, देश के नागरिकों में स्वच्छता अभियान चलाकर भारत वास्तविकता में सिर्फ आत्मनिर्भर ही नही बना है बल्कि अमृतकाल में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।
इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से, गृह मंत्रालय विभिन्न CAPF, CRPF, BSF, SSB, CISF, ITBP और NCB के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्तियां कर रहा है।

Check Also

पीडीए परिवार को धन्यवाद के साथ आरक्षण, अयोध्या और भर्ती पर अखिलेश ने सरकार को घेरा

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES