Breaking News

बिल्ड भारत एक्सपो में दिखी उद्यमी भारत की झलक, MSME मंत्री ने किया उद्घाटन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
नईदिल्ली। आईआईए द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” में भारत के 150 सौ से अधिक उद्यमियों ने एक उद्यमी भारत की झलक दिखाई है। एक्सपो का शुभारम्भ MSME मंत्री जीतन राम मांझी ने किया | समारोह में 20 से अधिक देशों के राजदूत / ट्रेड कमिश्नर्स एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार के कई अन्य मंत्री एवं अधिकारी शामिल हो रहे हैं |
बताते चलें कि एक्सपो में 151 से अधिक स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ODOP एवं अन्य Exportable प्रोडक्ट्स प्रमुख रूप से शामिल हैं |
मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि देश में शीघ्र ही राष्ट्रीय MSME पॉलिसी लाई जाएगी जिसमें IIA के सुझाव भी लिए जाएंगे | शीघ्र ही नेशनलMSME बोर्ड का पूर्ण गठन किया जाएगा जिसमें IIA जैसे प्रमुख संगठन को भी शामिल किया जाएगा |
IIA अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में MSME ग्रोथ इंजन के रूप में कार्य कर रहा है | इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भी विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है एवं “Transforming MSMEs Towards Industry 4.0 & 48” को चरितार्थ करने के लिए बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिससे MSME को देश विदेश में अपने प्रोडक्ट को बेचने का अवसर प्राप्त हो सके | श्री सिंघल ने कुछ प्रमुख मांगें रखीं जिसमें लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड करना, सरकारी खरीद में MSME के लिए 40 प्रतिशत का आरक्षण करना, राष्ट्रीय MSME पालिसी को जारी करना, आईआईए का नेशनल बोर्ड ऑफ़ MSME में प्रतिनिधित्व तथा MSME एसोसिएशनों को Accreditation प्रणाली पुनः लागू करना था |
विशिष्ट अतिथि कपिल देव अग्रवाल, मंत्री कौशल विकास, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि देश में कोरोना काल में भी उद्योगों को कम से कम बंदी का सामना करना पड़ा और इस कठिन समय में जो हानि उद्योगों को उठानी पड़ी उसके लिए वित्तीय एवं अन्य सहायता प्रदान की गई | उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में स्थित ITIs का उद्योगों की आवश्यकतानुसार आधुनिकरण किया जा रहा है |
आलोक अग्रवाल, महासचिव, आईआईए ने बताया कि MSME मंत्रालय भारत सरकार के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के MSME एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग द्वारा भी एक्सपो को सपोर्ट किया गया है | आलोक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद व्यक्त किया एवं IIA के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया |
उद्घाटन समारोह में IIA के पूर्व अध्यक्ष राम जी सुनेजा, अजय गुप्ता, प्रमोद मिगलानी, सुनील वैश्य, अशोक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी, एक्जिविटर उपस्थित रहे |

Check Also

उत्तर रेलवे ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलाए कार्यक्रम

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, उत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A