– कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति की घोषणा की।
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा ने विश्वविद्यालय की उपलब्धि को रेखांकित करते हुए कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय शिक्षा के जरिये राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहा है। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय का विद्यार्थी ज्ञान- विज्ञान, तकनीक और नवाचार में अग्रणी होने के साथ ही भारतीय संस्कृति की महान परंपरा से भी जुड़ा है। समारोह में विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी भी थे। यह आयोजन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आजोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाले युवा अन्वेषकों (इनोवेटर) के साथ बातचीत किया। इस ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक विद्यार्थियों की टीमें भाग लेंगी।
इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम में 9 राज्यों से लगभग 300 छात्रों की 40 टीमें भाग ले रही हैं। जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा निवारक बल के द्वारा दी गई 7 समस्याओं को नवाचार और तकनीक की सहायता से हल करने का प्रयास करना होगा। इस कार्यक्रम का आजोजन नवाचार को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान के लिए युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य के साथ किया जा रहा है। सम्पूर्ण भारत में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 के कई संस्करण आयोजित किये जाएंगे। इन संस्करणों की मेजबानी के लिए देश भर के 51 संस्थान चुने गए हैं। जिनमें से 13 संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर संस्करण के लिए चुना गया है।
सांसद अशोक वाजपेयी ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन एक राष्ट्रीय नवाचार पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता का उपयोग करके वास्तविक समस्याओं का समाधान करना है। यह शैक्षणिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटता है और युवाओं में अनुसंधान, नवाचार और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा देता है।
कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन युवा मस्तिष्क में निहित रचनात्मकता और नवाचार को उजागर करने के लिए एक अद्वितीय मंच प्रदान करता है। इस अवसर पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति की घोषणा की। श्री गलगोटिया ने इस बात पर जोर दिया कि हैकथॉन के माध्यम से छात्र देश की प्रमुख चुनौतियों के समाधान खोजने में सक्रिय योगदान दे सकते हैं।
Check Also
नीतिगत क्रियान्वयन से भारत में सहकारिता आंदोलन को दिया जा रहा बढ़ावा – शाजी के.वी, अध्यक्ष, नाबार्ड
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। साझा आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के …