Breaking News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर हिंदू संगठन विरोध में उतरे

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नोएडा। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हिंसा को लेकर नोएडा-गाजियाबाद में हिंदू संगठन विरोध में उतर आए हैं। नोएडा में यह विरोध प्रदर्शन सेक्टर-33 इस्कॉन टेंपल के पीछे ग्राउंड में चल रहा है। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने सांसद महेश शर्मा भी पहुंचे। विरोध प्रदर्शन में हिन्दू संगठनों के सीनियर नेता भी मौजूद रहे, साथ ही साधु संत भी विरोध प्रदर्शन में पहुंचे। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की बवाल न होने पाए, इसको लेकर सुरक्षा में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया है। प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोग भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा को लेकर कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन में हिन्दू संगठनों के सीनियर नेता भी मौजूद हैं। साथ ही साधु संत भी विरोध प्रदर्शन में पहुंचे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की बवाल न होने पाए, इसको लेकर सुरक्षा में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया है। प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोग भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा को लेकर कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले के विरोध का असर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी देखने को मिला। बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई और वहां पर रह रहे हिंदुओं पर लगातार उत्पीड़न प्रताड़ना और हिंसा के विरोध में गाजियाबाद में प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही विरोध प्रदर्शन में जुटे लोगों ने हिंसा के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की भी बात कही। हिंदू समाज रक्षा समिति ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार भी कट्टरपंथियों के समर्थन में लगातार हिंदू समुदाय पर जुल्म पर मूकदर्शक बनी हुई है।
देखने वाली बात यह है कि बांग्लादेश में हिंदू नरक के समान जीवन व्यतीत कर रहा है। पुलिस प्रशासन व किसी भी संस्था से उसे किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है। बांग्लादेश में जो वर्तमान में वातावरण है, वह हिंदू समुदाय के लिए इस कदर भयानक हो चुका है कि वहां की सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं सभी मिलकर हिंदू समाज का शोषण कर रहे हैं। इस्कॉन एवं अन्य हिंदू समाज के संगठनों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इस संबंध में लोकतांत्रिक तरीके से वहां पर अपने कष्ट को प्रकट किया था, किंतु कट्टरपंथियों के प्रभाव वाली वहां की सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए सभी को जेल में डाल दिया या उनके विरुद्ध झूठे मुकदमे पंजीकृत कर दिए हैं। समिति ने बांग्लादेश के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध की मांग की है।

Check Also

इजराइल भेजे जाने वाले श्रमिकों के स्किल टेस्ट की तैयारियां पूर्ण

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES