वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की सात दिवसीय बैठक के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे। यह महत्वपूर्ण बैठक वृंदावन में आयोजित की जा रही है, जहां संघ के शीर्ष पदाधिकारी संगठन के भविष्य की दिशा और सामाजिक विषयों पर मंथन करेंगे। बैठक के दौरान मोहन भागवत पूरे सात दिन वृंदावन में प्रवास करेंगे।
जानकारी के अनुसार, बैठक के पहले दिन चार सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के 38 पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक का प्रमुख एजेंडा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से संघ का विचार और संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सामाजिक मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। विभिन्न राज्यों से हो रहे पलायन, सामाजिक समरसता को मजबूत करने और पड़ोसी देशों में जारी अशांति तथा हिंसक घटनाओं के प्रभाव जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श होगा। इसके साथ ही बदलते सामाजिक परिदृश्य में संघ की भूमिका और जिम्मेदारियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की इस बैठक को संगठन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री मोहन भागवत से मुलाकात के लिए मथुरा या वृंदावन आ सकते हैं। ऐसे में यह बैठक राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से भी खास मानी जा रही है।