वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
मथुरा। मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के तेलीपाड़ा, लाल दरवाजा इलाके में रविवार को बुजुर्ग चांदी कारोबारी की हत्या से सनसनी फैल गई। 60 वर्षीय सतीश चंद्र गर्ग का शव उनके ही मकान में खून से लथपथ हालत में मिला। कमरे में अलमारियां खुली पड़ी थीं और सामान बिखरा हुआ था। मृतक की कनपटी पर गोली लगने का स्पष्ट निशान पाया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की और घर से करीब 100 किलो चांदी लूट ले गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला लूट के इरादे से की गई हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
बताया गया कि सतीश चंद्र गर्ग अपने मकान में अकेले रहते थे। उनके तीन बेटे बाहर रहकर नौकरी करते हैं। मकान के एक हिस्से में दो किराएदार भी रहते थे। रविवार सुबह जब काफी देर तक सीढ़ियों का गेट नहीं खुला तो किराएदारों को संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने परिजनों को फोन कर जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने पर गेट खोला गया, जहां सतीश चंद्र अपने कमरे में पलंग पर मृत अवस्था में पाए गए। दूसरी तरफ परिजनों का कहना है कि सतीश चंद्र लंबे समय से चांदी का कारोबार करते थे और घर में बड़ी मात्रा में चांदी रखी हुई थी। हत्या के बाद चांदी गायब मिली है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और किराएदारों समेत अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना के खुलासे का दावा पुलिस ने किया है।