वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में जिले की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी का खौफनाक अंत हो गया। 40 वर्षीय अनीता का शव खून से लथपथ हालत में सड़क पर मिला, जबकि उनका ऑटो पास ही पलटा हुआ था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजन इसे लूट के बाद की गई सुनियोजित हत्या बता रहे हैं, वहीं पुलिस फिलहाल हादसे की आशंका जता रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा स्थित अंबेडकर नगर की रहने वाली अनीता चौधरी रविवार रात करीब 9:30 बजे ऑटो चलाने के लिए घर से निकली थीं। देर रात लगभग 1:30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि स्टेशन रोड पर सुकुवां-ढुकुवां कॉलोनी के पास वह गंभीर हालत में पड़ी हैं। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि ऑटो पलटा हुआ था और अनीता की मौत हो चुकी थी। अनीता के परिजनों का कहना है कि उनके शरीर पर सिर्फ सिर में गंभीर चोट थी, जबकि हादसे में आमतौर पर अन्य जगहों पर भी चोट के निशान होते हैं। इसके अलावा अनीता का मंगलसूत्र, कान-नाक के गहने, पायल और मोबाइल फोन भी गायब हैं। इसी आधार पर परिजनों ने लूटपाट के बाद हत्या कर शव और ऑटो को हादसे का रूप देने का आरोप लगाया है।
अनीता चौधरी ने आर्थिक तंगी के बावजूद सामाजिक बाधाओं को तोड़ते हुए वर्ष 2021 में फाइनेंस पर ऑटो खरीदा था और मेहनत से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है।
क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि फिलहाल इसे सड़क हादसा माना जा रहा है, लेकिन परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।