वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके सरकारी आवास पर कैनेडियन हिन्दू चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत करते हुए प्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाओं से अवगत कराया। संस्थापक अध्यक्ष नरेश कुमार चावड़ा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तर प्रदेश में एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की इच्छा जताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में एक जनपद-एक उत्पाद योजना के माध्यम से परंपरागत उद्योगों को नई पहचान मिली है। डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग के जरिए प्रदेश के उत्पादों ने बाजार में मजबूत स्थान बनाया है और चीनी उत्पादों पर निर्भरता कम हुई है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इन उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की 96 लाख एमएसएमई इकाइयों को सरकार का सहयोग मिल रहा है, जिनसे ढाई करोड़ परिवारों की आजीविका जुड़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और यहां बीते साढ़े आठ वर्षों से कानून-व्यवस्था मजबूत है। उन्होंने निवेशकों को बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से बड़ी संख्या में परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, डेटा सेंटर, फिल्म सिटी और एआई सिटी जैसी परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है। प्रतिनिधिमण्डल को अयोध्या, काशी और प्रयागराज भ्रमण का आमंत्रण भी दिया गया।