वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बाराबंकी 20 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के IFFCO के मुख्य प्रबंधक कृषि डा0 जी पी तिवारी ने बाराबंकी के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का औचक दौरा किया और किसानों से केंद्र पर मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जाना। डा0 जी पी तिवारी ने किसानों से बातचीत में कहा कि अब एक बोरी यूरिया का काम 1 बोतल नैनो यूरिया ही कर सकता है। इससे यूरिया का ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट कई गुना घट जाएगा। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया कम बजट में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन देगा। श्री तिवारी ने कहा कि इन केंद्रों पर IFFCO बड़ी मात्रा में फर्टिलाइजर नैनो यूरिया स्पेशिफिक न्यूट्रिशनल फर्टिलाइजर भेज रहा है। इससे यहां के किसान बायो फर्टिलाइजर की तरह अपने खेतों में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे उनकी मिट्टी की फर्टिलिटी काफी बढ़ेगी। उन्होंने कहा की यह केंद्र किसानों को उचित मूल्य और सुविधाजनक तरीके से कृषि सामग्री उपलब्ध करा रहा हैए जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है।
PIB के संयुक्त निदेशक दिलीप शुक्ल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसान समृद्धि केंद्र न सिर्फ किसानों को एक छत के नीचे कृषि संबंधी समस्त सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
Check Also
प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष धीमी व खराब वाले जनपद अपने ग्रेडिंग में सुधार लाये – मंडलायुक्त
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। सरकार की मंशानुरूप विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का …