Breaking News

छठ पर्व पर पूर्वांचल के लिए चलेंगी 120 अतिरिक्त बसें

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। छठ पर्व पर लखनऊ से पूर्वांचल के लिए 120 बसें चलाई जाएंगी। इनमें साधारण और एसी दोनों ही बसें होंगी। यात्री यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के जरिये तत्काल व एडवांस में बुकिंग करवा सकते हैं।
छठ के लिए रोडवेज प्रशासन पूर्वांचल के जिलों के लिए रविवार से लखनऊ से 120 अतिरिक्त बसें चलाएगा। बसें आलमबाग, चारबाग, अवध बस स्टेशन और कैसरबाग से मिलेंगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को लखनऊ से मऊ, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर व कुशीनगर के लिए एसी व साधारण श्रेणी की दोनों बसें मिलेंगी। लखनऊ से पूर्वांचल के बीच चलने वाली वाली एसी और साधारण बसों में सीटें खाली हैं। यात्री यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के जरिये तत्काल व एडवांस में बुकिंग करवा सकते हैं। दरअसल 5 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES