– अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री पूनम वर्मा ने ली बॉलीवुड में एंट्री।
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
मथुरा 17 अगस्त। ब्रज की धरती से निकल फिल्मी पर्दे पर अपना जलवा कायम करने वालो में अब एक और नाम शुमार हो गया है । इस बार फिल्मी पर्दे पर शहर की प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री पूनम वर्मा ने बॉलीवुड में एंट्री की है। उनका पहला गाना “नजर जो मिलती..” रिकॉर्ड हो गया गया है। इसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से गाया है। जिस की तारीफ बॉलीवुड की दुनिया में जमकर हो रही है।
बताते चलें कि जल्द ही ये गाना एक फिल्म में आ रहा है। इस गाने की शूटिंग और मुंबई में होगी। खुद पूनम वर्मा इस एलबम में नज़र आएंगी। लाल किले से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कविताओं से लोगो के दिलो पर राज करने वाली पूनम वर्मा पिछले 15 वर्षो से हिंदी काव्य मंचो पर अपने गीत गजलो से धमाल मचाए हुए हे । पूनम वर्मा ने बेलफास्ट, इंग्लैंड, आयरलैंड , भूटान आदि अनेक देशों में जहां काव्य पाठ के लिए जा चुकी हैं। कोटा दशहरा कवि सम्मेलन से लेकर कोलकाता, बंगलौर, चेन्नई ,दिल्ली लखनऊ के कवि सम्मेलनों और अनेक टीवी चैनलों पर उनके काव्य पाठ की मांग बनी रहती है। पूनम वर्मा की इस सफलता पर शहर के प्रबुद्धजन , समाजसेवी उद्योगपतियों के साथ साथ राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच (सोनार समाज का अग्रणी संगठन), गोल्डेन क्लब आदि अन्य संस्थाओं ने पूनम वर्मा को इस सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
Check Also
हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …