वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा
कानपुर नगर 20 अक्टूबर। प्रतिबंधित बोर के असलहों की तस्करी करने वाला एक तस्कर एटीएस उ.प्र. द्वारा गिरफ्तार किया गया, उसके पास से प्रतिबंधित बोर के कारतूसों सहित कुल 06 पिस्टल बरामद हुई, जबकि एक तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।
यूपी एटीएस ने स्थानीय पुलिस थाना-बाबू पुरवा, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर को सूचना देकर स्थानीय पुलिस के साथ झकर कटी बस स्टॉप से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। पकडे गए आरोपी की पहचान अभिषेक पाल पुत्र रामधनी पाल निवासी-ग्रामः रतापुर, थाना-पीपरपुर, जिला-अमेठी, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई जबकि मौके से भाग जाने में सफल रहे अभियुक्त की पहचान अनिल कुमार मौर्य पुत्र राम शंकर मौर्य निवासी ग्राम-अयोध्या नगर, थाना- पीपरपुर, जिला-अमेठी के रूप में हुई है।
इस सम्बन्ध में मु.अ.सं.- 197/2021 अंतर्गत धारा- 3,25(1-।।) आयुध अधिनियम-1959 थाना-बाबू पुरवा, पुलिस कमिश्नरेट- कानपुर नगर पर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी –
पिस्टल (.32बोर) 6 अदद
मैगजीन 12 अदद
कारतूस (7.62 ग् .25 प्रतिबंधित बोर) 20 अदद
मोबाइल फ़ोन (ओप्पो) 1 अदद
