जनसंख्या: 1198, साक्षरता 67.35
कनेक्टिवटी: जिला मुख्यालय से 55 किमी बस के द्वारा
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
पाली। पाली भारत के राजस्थान राज्य का एक ज़िला है। ज़िले की पूर्वी सीमाएं अरावली पर्वत श्रृंखला से जुड़ी हैं। इसकी सीमाएं उत्तर में नागौर और पश्चिम में जालौर से मिलती हैं। पाली जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित मेलावास गांव की कहानी भी रोचक है। 11 साल पहले 2 अक्टूबर 2014 से प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस से स्वच्छ भारत की शुरुआत की। उसी दिन इस गांव में भी स्वच्छ मेलावास अभियान से शुरुआत हो गई। गांव में हुए बदलाव में अहम भूमिका निभाई हैे आईआरएस घनश्याम सोनी ने ।
IRS घनश्याम सोनी ने बताया कि विकास के पूर्व गांव को अतिक्रमण मुक्त करवाना उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती थी। उन्होनें पहले गांव की गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। इसके बाद सड़कों को ठीक करवाया गया। साफ-सफाई के प्रति घर-घर जाकर समझाइश की।
जागरूकता फैलाई गई। ऐसे में स्वच्छता में सबसे बड़ी बाधा बनकर उभरा जलसंकट, क्योंकि यहां भू-जल स्तर करीब 750 फीट तक गहरा था। इस पर गांव में वाटर हार्वेस्टिंग का काम करवाया गया। पर्यावरण संरक्षण से लेकर रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया। 1 किमी के दायरे में पौधरोपण तक करवाया गया। इसका धीरे-धीरे फायदा हुआ और भू-जल स्तर घटकर अब करीब 120 फीट तक नीचे रह गया। मेलावास में घर-घर नल कनेक्शन करवाए हैं। पूरे गांव में फ्री पेयजल व्यवस्था है। गांव को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले गोशाला में सोलर पावर हाउस का निर्माण कराया है।
उसी पावर हाउस से पूरे गांव में 65 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाकर रोशन किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से हर गली-मोहल्ले में सीसीटीवी लगाए हैं। ग्रामीणों को प्रेरित कर गांव के बेरों पर तक सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। 20 सीसीटीवी गांव में हैं। साथ ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी कर सके इसलिए ओपन जिम, खेल मैदान, रनिंग ट्रैक, वालीबॉल ग्राउंड तक यहां हैं। ये सब पिछले सात-आठ सालों में किया गया है।
IRS घनश्याम सोनी को ग्रामीण विकास पर्यावरण संरक्षण एवं अपनी जन्मभूमि मेलवास राजस्थान और संपूर्ण भारतवर्ष में मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड फाउंडेशन और अवेयरनेस पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुजरात रत्न पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
