वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति ने विधान परिषद के अपने पांच सदस्यों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था, जिसके चलते विधान परिषद की पांच सीटें खाली हुईं थी। विधान परिषद उपचुनाव के लिए अधिसूचना 10 मार्च को जारी की गई थी। सत्ताधारी गठबंधन महायुति में सीट शेयरिंग के अनुसार शिवसेना ;शिंदे गुटद्ध और एनसीपी ;अजित पवार गुटद्ध इस उपचुनाव में एक.एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगी जबकि भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटें खाली हैं, जिन पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 17 मार्च है और 27 मार्च को मतदान होगा। 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकता है। इन सीटों से निर्वाचित होने वाले एमएलसी का कार्यकाल 13 महीने का होगा।
विधान परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में तीन नामों को जगह दी गई है। जिनमें संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है। महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी रविवार को दोपहर एक बजे अपने सरकारी आवास पर पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विधान परिषद उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के नाम पर फैसला लिया जा सकता है। एनसीपी की तरफ से जिन नेताओं को टिकट दिया जा सकता हैए उनमें जीशान सिद्दीकी, उमेश पाटील और संजय दौंड का नाम शामिल बताया जा रहा है।

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), default quality