वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ‘‘आओ गले मिले‘‘ कार्यक्रम के तहत होली-ईद मिलन सद्भाव समारोह का आयोजन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव एवं सभी धर्मों के धर्मगुरू एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त म्यूजिशियन ब्रायन सिलास भी रहे।
होली-ईद मिलन सद्भाव समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने सभी को होली की बधाई और ईद की मुबारकबाद दी। म्यूजिशियन ब्रायन सिलास ने शानदार प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्रायन सिलास ने लता मंगेशकर और अनुराधा पौडवाल के अलावा बॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशकों के साथ भी प्रस्तुति दी है। उन्होंने पियानो पर मनमोहक धुनें निकालकर दर्शकों का मन मोह लिया।
श्री यादव ने ब्रायन सिलास को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। अखिलेश यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि हमारा देश गंगा-जमुनी संस्कृति का देश है। हम सब मिलजुलकर सभी त्यौहार मनाते हैं। भाईचारा और सद्भाव हमारे समाज की ताकत है। आज का कार्यक्रम उसी सद्भाव एकता और भाईचारे का संगम है। यही हमारे देश और समाज की सच्चाई है।
सद्भाव समारोह में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी, मौलाना याकूब अब्बास साहब, मौलाना फजले मन्नान, ज्ञानी गुरमेहर सिंह, विशप जेराल्ड जॉन मथायस, फादर रॉबर्ट क्वाडरस, फादर डोनाल्ड डिसूजा, राशिद अली मीनाई, मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी, मौलाना फखरूल हसन नदवी, हाफिज सईद अहमद, पंण्डित रवीन्द्र दीक्षित, उदय प्रताप सिंह पूर्व सांसद, स्वामी ओमा द अक, किरनमय नन्दा, मुस्तफा मदनी, प्रोफसर नैयर जलालपुरी, मौलाना सैफ अब्बास, कमर रहमान, डॉ0 साबिरा हबीब, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर बंदना, ताहिरा हसन, रैनोन्ड सोशल वर्कर, मो0 हैदर बारसी, प्रो0 सैय्यद मौलाना नोमान, मौ0 अफजल रिजवी, मौलाना मिसकैन, मसूद अब्दुल्लाह, मुफ्ती अफरोज आलम कासमी, मौ0 आरिफ जहूर कासमी, इकबाल कादरी, प्रो0 बी. पाण्डेय, जॉय एण्टोनी, श्रीमती मधु गुप्ता पूर्व एमएलसी, शकील नदवी, मो0 एबाद, सांसद अवधेश प्रसाद, आरके चैधरी, जियाउर्रहमान बर्क, अफजाल अंसारी, मोहिबुल्लाह, जावेद अली शामिल रहे।
कार्यक्रम में माता प्रसाद पाण्डेय, शिवपाल सिंह यादव, रामगोविन्द चैधरी, राजेन्द्र चैधरी, श्यामलाल पाल, ओम प्रकाश सिंह, अबू आसिम आजमी विधायक, रविदास मेहरोत्रा, आलम बदी विधायक, अमिताभ बाजपेयी विधायक, जासमीर अंसारी एमएलसी, शाहिदा खातून विधायक, अरविन्द सिंह गोप पूर्व मंत्री, जूही सिंह, श्रीमती रीबू श्रीवास्तव, पूजा शुक्ला, नाहिद लारी खान, वंदना मिश्रा आदि शामिल रहीं।
