वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। बहनोई द्वारा अपने सगे साले के घर में की गयी चोरी का गोसाईगंज पुलिस ने खुलाषा किया है, चोरी की घटना में षड्यंत्र करने वाली बहनोई की पत्नी गिरफ्तार कर ली गयी है। कब्जे से करीब 04 लाख के सोने के ज़ेवर जिसमें 1 हार, 01 जोड़ी झुमकी, 01 जोड़ी झाला, 01 अदद मंगल सूत्र, 01 अदद नथुनी मय चैन, चाँदी की 01
इंस्पेक्टर थाना गोसाईगंज के अनुसार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिठौली कला निवासी वादी मुकदमा अमित कुमार पुत्र मनोहर लाल अज्ञात चोर के विरुद्ध रात्रि को घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर लेने सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पतारसी सुरागरसी एवं सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से उक्त अभियोग में वादी मुकदमा के सगे बहनोई वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त की तलाश में उसके घर पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार व उसकी पत्नी मोहन देवी मौजूद मिले, पुलिसवालों को देखकर अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर घर के पीछे के दरवाजे से भाग निकला जबकि उसकी पत्नी मोहन देवी को पकड़ लिया गया। उसने अपने पति वीरेन्द्र कुमार के द्वारा उक्त चोरी की घटना कारित किये जाने की बात बताया तथा यह भी बताया कि मैं अपने भाई अमित कुमार के घर पर अक्सर आती जाती रहती थी। मुझे उसके घर के अन्दर की सारी जानकारी थी। जिसकी जानकारी अपने पति की दी गयी थी। अभियुक्ता मोहन देवी से चोरी के सामान के सम्बन्ध में पूछने पर उसके द्वारा मकान के नीचे के तल से चोरी किये हुए सोने चांदी के जेवरात निकालकर दिये गये। अभियुक्ता को नियमानुसार उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता:- मोहना देवी पत्नी वीरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र करीब 40 वर्ष।
