वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। थाना मोहनलालगंज, थाना नगराम, थाना निगोहा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कस्तूरबा के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 2 बदमाष घायल हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशादेही पर निगोहा-नगराम रोड से मीरख नगर रोड पर पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाष घायल हुए। जिन्हे तीन अभियुक्तों अभिलाख, शिब्बू उर्फ विकास और सतीश सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/ निशादेही से चोरी के 21 हजार 600 रूपये नगद, लगभग 05 लाख रूपये कीमत के चोरी के स्वर्ण-रजत आभूषण, 04 अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस एवं 03 मोटर साइकिल आदि बरामद हुए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
एक प्रेस वार्ता में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त रामचन्द्र उर्फ छोटू के विरूद्ध जनपद सीतापुर व कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 16 अभियोग, अभियुक्त कमलेश के विरूद्ध जनपद बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर व कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 35 अभियोग, अभियुक्त बाबूराम के विरूद्ध जनपद देवरिया, सीतापुर व कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 11 अभियोग, अभियुक्त झब्बू उर्फ सेठ के विरूद्ध जनपद बाराबंकी, सुल्तानपुर, सीतापुर व कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 18 अभियोग, अभियुक्त अभिलाख के विरूद्ध जनपद सीतापुर व कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 19 अभियोग, अभियुक्त शिब्बू उर्फ विकास के विरूद्ध कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानो में चोरी आदि के अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त रामचन्द्र उर्फ छोटू, कमलेश, झब्बू उर्फ सेठ, बाबूराम एवं अभिलाख थाना मोहनलालगंज पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु कमिश्नरेट स्तर से 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना मोहनलालगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त :
1-रामचन्द्र उर्फ छोटू निवासी दम्मन बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर।
2-कमलेश निवासी दम्मन बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर।
3-झब्बू उर्फ सेठ निवासी ग्राम खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर।
4-बाबूराम निवासी ग्राम जालिमपुर मडौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर।
5-अभिलाख निवासी ग्राम खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर।
6-शिब्बू उर्फ विकास निवासी दम्मन बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर।
7-सतीश निवासी सेक्टर-एफ जानकीपुरम कमिश्नरेट लखनऊ।
