Breaking News

अमित शाह व योगी आदित्यनाथ ने किया ओडीओसी और ‘सरदार पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का शुभारंभ

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शनिवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ (ओडीओसी) पहल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ओडीओसी पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें प्रदेश के विविध व्यंजनों और उनसे जुड़ी सांस्कृतिक विरासत को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश की प्रतिभा, संस्कृति और विकास यात्रा को एक साथ मंच मिला।

समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली पांच विशिष्ट प्रतिभाओं को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों सम्मानित होने वालों में अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल, शिक्षा, उद्यमिता और स्वावलंबन के क्षेत्र में अलख पांडेय, शिक्षा एवं नवाचार में सुश्री रश्मि आर्य, साहित्य के क्षेत्र में डॉ. हरिओम पंवार और कृषि क्षेत्र में डॉ. सुधांशु सिंह शामिल रहे। इन्हें 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच जनपदों के जिलाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, आजमगढ़ के रवींद्र कुमार, हरदोई के अनुनय झा, अंबेडकरनगर के अनुपम शुक्ल और झांसी के मृदुल चौधरी शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के गान से हुई, इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन किया गया। थीम सांग ‘उत्तर प्रदेश-उत्तम प्रदेश’ ने प्रदेश की उपलब्धियों को स्वर दिया। मंच पर ब्रज, बुंदेली, अवधी और भोजपुरी बोलियों के सांस्कृतिक संगम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न अंचलों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शिल्प मेला, ओडीओसी व्यंजन मेला और ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ किया गया, जो युवाओं के लिए रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Check Also

पायलट फेडरेशन का सनसनीखेज आरोप: इंडिगो संकट पहले से प्लान, न्यायिक जांच और क्रिमिनल केस की मांग

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES