– 2 दरोगा…2 बैंक मैनेजर से शादी रचाने वाली दुल्हन अरेस्ट, पुलिस अफसरों से भी हुआ लेन-देन
– कानपुर पुलिस अब दिव्यांशी और उसके सहयोगियों से पूछताछ कर पूरे रैकेट की तह तक पहुंचने में जुटी है।
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
कानपुर। 12 लोगों को फंसाया, 4 शादी की…पहले 2 बैंक मैनेजर, फिर 2 दरोगा दूल्हे बने…खाते में 8 करोड़ रुपए…यह कहानी है कानपुर की एक दुल्हन की। जिसका मकसद शादी के जाल में लोगों को फंसाकर रुपए ऐंठना ही है। इस लुटेरी, जालसाज़ दुल्हन को कानपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
कानपुर में शादी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली कथित लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो बैंक मैनेजरों और दो दरोगाओं से शादी रचाने वाली दिव्यांशी पर आरोप है कि उसने प्यार और शादी के बहाने लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठी। पुलिस जांच में उसके 10 अलग-अलग बैंक खातों में करीब 8 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन सामने आए हैं, जिनमें कई पुलिस अधिकारियों के खातों से भी लेन-देन शामिल है।
दिव्यांशी पर शिकंजा तब कसा जब कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आदित्य ने बताया कि शादी के कुछ ही समय बाद दिव्यांशी उनके मोबाइल से यूपीआई एप डिलीट कर देती थी और ड्यूटी पर रहने के दौरान ऑनलाइन पैसे की मांग करती थी। शक होने पर आदित्य ने जब उसकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखी तो करोड़ों रुपये के लेन-देन कई खातों में पाए गए। इसके बाद दिव्यांशी झगड़ा कर मायके चली गई और बाद में कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आदित्य पर उत्पीड़न और 14.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए ड्रामा किया।
पुलिस जांच में पता चला कि दिव्यांशी पहले दो बैंक मैनेजरों से शादी कर चुकी है और दोनों पर रेप का केस दर्ज कराया था, जिसमें वह बाद में अपने बयान से पलट गई। मेरठ में तैनात एक अन्य दरोगा से शादी कर उस पर भी फर्जी केस दर्ज कराया। जांच में यह भी सामने आया कि उसके संपर्क में कई पुलिसकर्मी थे, जो समझौते के लिए दबाव बनाते थे। आदित्य के आरोपों के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच कराई, जिसमें दिव्यांशी के खिलाफ कई सबूत मिले। उसके खातों में करोड़ों की संदिग्ध धनराशि और सरकारी अधिकारियों से जुड़े लेन-देन ने पूरे गिरोह की भूमिका को उजागर किया।
कानपुर पुलिस अब दिव्यांशी और उसके सहयोगियों से पूछताछ कर पूरे रैकेट की तह तक पहुंचने में जुटी है।