वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश भर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री व केन्द्रीय मंत्रिमंडल के प्रति आभार व्यक्त किया है। कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश भर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की मंजूरी दी है, जिनमें से 5 उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹5,872.08 करोड़ होगी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इन नए केंद्रीय विद्यालयों से 82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, साथ ही 5,388 स्थायी नौकरियों के अवसर भी सृजित होंगे। यह निर्णय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसके लिए उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के रायबरेली-जौनपुर खंड पर 2-लेन ग्रीनफील्ड बाईपास के निर्माण के लिए ₹1272.22 करोड़ की लागत को स्वीकृति देने के निर्णय का स्वागत किया है और कहा कि इस परियोजना से लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज के लिए बाईपास के निर्माण से लखनऊ- वाराणसी कॉरिडोर की लॉजिस्टिक दक्षता में वृद्धि होगी। इसके अलावा, प्रतापगढ़ क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास भी होगा और कृषि उपज, गन्ना आदि का परिवहन आसान होगा।
Check Also
विश्व दिव्यांग दिवस पर यूपी के गौरव का सम्मान करेगी योगी सरकार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। योगी सरकार की तरफ से विश्व दिव्यांग …