Breaking News

स्थायी सुख ऐसा सुख है, जो निरन्तर बढ़ता जाए उसे आनंद बोलते हैं: अपरिमेय श्याम प्रभु

– श्रीमद भगवत गीता सेमीनार मे बही ज्ञान गंगा मे डूबे भक्तगण
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्रीमदभगवत गीता सेमीनार का आयोजन जयप्रकाश नगर, आलमबाग, लखनऊ में किया गया।
प्रथम दिवस इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष एवं वक्ता अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने शनिवार को सायं 06ः00 बजे सत्संग मे बताया कि अधिकतर संसार मे हम अपनी पहचान अपने नाम, ख्याति एवं अपने शरीर से करते हैं, लेकिन वास्तव में हम भगवान के अंश हैं। हम जीवात्मा हैं और हम जितना सुख लेना चाह रहे हैं, वह शरीर के स्तर पर पा लेना चाह रहे हैं। शरीर से मिलने वाला सुख क्षणिक है स्थाई सुख नही है। स्थायी सुख ऐसा सुख है, जो निरन्तर बढ़ता जाए उसे आनंद बोलते हैं। आनंद को प्राप्त करने के लिये हमे आध्यात्मिक जीवन को गंभीरता से लेना पड़ेगा फिर निश्चित रूप से हम आनंद को प्राप्त कर सकते हैं और आध्यात्मिक आनंद की प्राप्ति के लिये अध्यात्मिक ज्ञान का होना अति आवश्यक है। बिना आध्यात्मिक ज्ञान के कोई भी व्यक्ति आध्यात्मिक जीवन को सही तरीके से नही अपना सकता है।
श्याम प्रभु ने सत्संग मे बताया कि सामान्य तौर पर देखा जाता है कि संसार मे बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आध्यात्मिक जीवन को अपनाने में वास्तव में आध्यात्मिक ज्ञान को गंभीरता से नहीं लेते और कोई भी ज्ञान तब एक फलीभूत नहीं होता जब तक क्रमबद्ध तरीके से न लिया जाए तो वह ज्ञान हमारे जीवन पर प्रभाव नहीं डालता। अतः वह ज्ञान हमारे हृदय में उतर नहीं पाता। इसी प्रकार से आध्यात्मिक जीवन को क्रमबद्ध तरीके से लेना चाहिए और इसी परम्परा में दो दिवसीय सेमिनार रखा गया। इसके बाद 64 दिनों की भक्ति वृक्ष कक्षाओं का आयोजन होगा, जिसके अंतर्गत भक्तों को उचित तरीके से आध्यात्मिक शिक्षा दी जाएगी। श्रीमद भगवत गीता को सरलता से समझने के लिए श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी द्वारा लिखित पुस्तक सनातन भक्ति का आधार भक्तों को वितरित की गयी।
श्रीमद भगवत गीता सेमीनार में आलमबाग एवं आस-पास से आये गणमान्य भक्त उपस्थित रहे, सभी भक्तों ने श्रीकृष्ण भगवान के भजन, कीर्तन, नृत्य तथा भोजन प्रसाद के साथ-साथ विशेष रूप से आइसक्रीम प्रसाद का आनंद उठाया।

Check Also

जानकी महल में पांच किलो सोने के आभूषण धारण करेंगे सीताराम

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में श्रीराम विवाहोत्सव का रंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES