Breaking News

परिवहन विभाग की सेवाओं का लाभ सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल से उठाएं-दयाशंकर सिंह

– लोगों को नहीं लगाने होंगे आर0टी0ओ0 कार्यालय के अनावश्यक चक्कर -दयाशंकर सिंह
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। प्रदेश में स्थापित जनसेवा केन्द्रों/लोकवाणी केन्द्रों/जनसुविधा केन्द्रों/ई-सुविधा केन्द्रों के माध्यम से ई-डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन द्वारा आमजनमानस को परिवहन विभाग की सेवाएं उपलब्ध होंगी। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की समस्त ऑनलाइन सेवाओं को फेसलेस, पारदर्शी, त्वरित और अधिक सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इण्टरफेस) एकीकरण करने तथा एसबीआई-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वॉलेट के साथ जोड़ा गया है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि आमजनमानस को सफल ट्रांजेक्शन पर प्रतिसेवा 30 रुपये (सभी कर सहित) का भुगतान सीएससी संचालक को करना होगा। इसके अलावा डाक्यूमेन्ट स्कैनिंग/अपलोडिंग, प्रिंटिंग, फोटोकॉपी हेतु अलग से निर्धारित शुल्क देय होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रति पेज स्कैनिंग/अपलोडिंग हेतु 02 रुपये, प्रति पेज प्रिंटिंग हेतु 03 रुपये एवं प्रति पेज फोटोकॉपी हेतु 02 रुपये शुल्क देना होगा। मंत्री ने बताया कि इस पहल से राज्य की जनता को परिवहन विभाग द्वारा फेसलेस की गई सुविधाओं जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस सहित लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन, पता बदलना, नाम बदलना, फोटो और हस्ताक्षर बदलना, डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना, डुप्लीकेट डीएल जारी करना इत्यादि सुविधाएं आमजनमानस को सीएससी पर उपलब्ध होगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य के डेढ़ लाख से अधिक सक्रिय कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार द्वारा दी जा रही बिभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।यह एकीकरण आम जन को आरटीओ कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाएगा और सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाएगा।

Check Also

किसानों की उपज को संरक्षित करने के लिए षीघ्र भण्डारण की उचित व्यवस्था: डॉ0 आशीष भूटानी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। वर्तमान समय में सरकारी समितियों के कार्यक्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A