Breaking News

ओयो होटल में विदेशी युवती की लाश मिलने से सनसनी, साथी की तलाश

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। लखनऊ के ओयो होटल के कमरे से एक विदेशी युवती की लाश मिलने से सनसनी मची है। युवती एक हफ्ते पहले दिल्ली के रहने वाले युवक के साथ यहां आई थी। इस बीच पांच मार्च को युवक यहां से चला गया था। मौत का कारण और युवती के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है।
विभूतिखंड थाना क्षेत्र के विजयंत खंड में अतिथि इन नाम से होटल है। दो मार्च को उज्बेकिस्तान की रहने वाली एगम्बर्डिएवा जेबो खिदीरोबना यहां दिल्ली के सतनाम नामक युवक के साथ आई थी। दोनों को 109 नंबर कमरा दिया गया था। पुलिस ने बताया कि होटल में रखे रजिस्टर को चेक करने पर पता चला कि 5 मार्च को सतनाम होटल से चला गया था। इसके बाद से महिला अकेले ही होटल में ठहरी हुई थी। कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर युवती की मौत का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई है। मामला विदेशी युवती का होने के कारण खास सतर्कता बरती जा रही है। रूसी एंबेसी को भी मामले की जानकारी भेजी गई है।
बताया जाता है कि सोमवार रात होटलकर्मियों ने युवती को पानी और खाना दिया था। मंगलवार को कमरे की सफाई करने पहुंचे होटलकर्मी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद सफाईकर्मी ने होटल मैनेजर को सूचना दी। होटल मैनेजर ने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। इसके बाद मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर युवती बेसुध हालत में मिली। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को होटल के कमरे से कई नशीली दवाइयां भी मिली हैं। फॉरेसिंक टीम ने होटल के कमरे से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। महिला किससे मिलने और किस काम से लखनऊ आई थी। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। माना जा रहा है कि सतनाम की तलाश के बाद गुत्थी सुलझ सकती है।

Check Also

केजीएमयू में तीन बेबी फीडिंग पॉड स्थापित

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। सीएसआर परियोजना के तहत केजीएमयू में तीन बेबी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES